''टॉयलेट एक प्रेम कथा'' यूपी में हुई टैक्स फ्री, CM योगी ने की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 04:22 PM (IST)

मुंबई/लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को संबोधित करती बॉलीवुड के खिलाडी़ अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' यूपी में टैक्स फ्री हो गई है। जिसकी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है।

अक्षय कुमार होंगे स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर
माना जा रहा है कि योगी सरकार अक्षय कुमार को उप्र में स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाएगी। दरअसल अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी कुछ ऐसी ही थीम पर आधारित है। लखनऊ में अक्षय के साथ फिल्म की हिरोइन भूमि पेडनेकर भी मौजूद थीं।

फिल्म में केशव (अक्षय कुमार) और जया (भूमि) के रोल में हैं। केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं। मगर केशव के घर में टॉयलेट नहीं होने की वजह से वो घर छोड़कर चली जाती है। अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं। जिसे लेकर उसे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसी बात की जिक्र इस फिल्म में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।