ट्रेन हादसा:ADG रेलवे विजय मोर्या का बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 11:26 PM (IST)

लखनऊ: मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले एडीजी रेलवे विजय मौर्या का भी बयान सामने आया है। विजय मौर्या के मुताबिक अभी तक मिली जानकारी के आधार पर ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। सूचना के आधार पर मरने वालो की संख्या फिलहाल उन्होंने 23 बताई है घायलों की संख्या अनगिनत बताई है।

घटना के पीछे की वजह आतंकी साजिश होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि एटीएस की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना कर दी गई है और मामले की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि घटना के पीछे की असल वजह क्या है। फिलहाल एडीजी रेलवे विजय मौर्य ने बताया कि प्राथमिकता राहत बचाव कार्य की है। ओडिशा के पुरी से जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हरिद्वार के लिए जा रही थी और अधिकतर इसमें श्रद्धालु थे इसलिए आशंका जताई जा रही है कि बेपटरी हुए 8 डिब्बों में अधिकतर श्रद्धालु ही थे।