एक घर से उठीं 2-2 अर्थियां: एक भाई की डूबकर तो दूसरे की ट्रेन से कटकर गई जान, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:54 AM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के निलोई गांव में मंगलवार को ऐसा दर्दनाक मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। गांव के 2 सगे भाइयों की अर्थी एक साथ उठी और इस दृश्य को देख पूरा गांव गम में डूब गया।

छोटे भाई की नहर में डूबने से मौत
निलोई गांव के रहने वाले रामप्रकाश का 25 वर्षीय बेटा सत्यवीर अपने दोस्तों के साथ सिरहौल पुल के पास नहर में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और बहाव तेज होने के कारण डूबने लगा। दोस्तों ने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह लापता हो गया। सूचना मिलते ही परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उसका शव भतौरा के पास नहर से बरामद हुआ।

भाई की मौत की खबर सुनकर लौटते वक्त बड़ा भाई भी चल बसा
सत्यवीर की मौत की खबर जैसे ही बड़े भाई इन्द्रजीत को मिली, जो हरदोई में पुलिस विभाग में फॉलोवर के पद पर तैनात थे, वे तुरंत घर के लिए रवाना हो गए। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते वक्त वह किसी वजह से संतुलन खो बैठे और प्लेटफार्म पर गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

गांव में मातम, एक साथ उठी दोनों भाइयों की अर्थी
जब गांववालों को इस दोहरी मौत की खबर मिली तो पूरा गांव स्तब्ध रह गया। रामप्रकाश के कुल 7 बेटे थे। इनमें से एक 2011 में लापता हो चुका था। मृतक सत्यवीर मेहनत-मजदूरी करता था, जबकि इन्द्रजीत पुलिस विभाग में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी कर रहे थे। देर शाम जब दोनों भाइयों की अर्थी एक साथ उठी तो हर किसी की आंखें भर आईं। परिजन बेसुध हैं और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static