बीजेपी कार्यकर्ता की इस हरकत पर भड़कीं उमा भारती, दे डाली नसीहत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 12:59 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा): पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती अपने एक दिवसीय दौरे पर संगम नगरी इलाहाबाद पहुंची। एक कार्यक्रम के दौरान उमा भारती का गुस्सा अपनी पार्टी के ही एक कार्यकर्ता पर उतर गया। कार्यकर्ता की गुस्ताखी इतनी थी कि जब उमा भारती मंच से बोलने जा रही थी कि तभी उसने एक सेल्फी लेने की कोशिश की। कार्यकर्ता की इस हरकत से नाराज होकर उमा भारती भड़क उठीं और उसका हाथ खींच लिया। 

उमा का गुस्सा इतना भड़क गया कि उन्होंने नसीहत दे डाली कि सेल्फी लेना एक मानसिक बीमारी है और बिना पूछे लेना एक अपराध भी है। उमा भारती ने संगम क्षेत्र का भ्रमण किया। उसके बाद दारागंज स्थित भीष्म पितामह मंदिर में दर्शन पूजन उपरान्त गंगा विचार मंच द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में अपना सम्बोधन देते हुए कहा कि सरकार बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादों आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हर वक्त प्रयत्नशील हैं। लेकिन स्वच्छता के लिए आप लोगों को खुद आगे आना पड़ेगा। समाज में जन जागरूकता की आवश्यकता है, और लोगों को इसको अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझ कर काम करना पड़ेगा।