गडकरी का नया प्लान, बचेंगे आपके पैसे

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 09:25 PM (IST)

फिरोजाबाद (उप्र): सड़क से यात्रा करने पर डेढ़ रुपए और ट्रेन से यात्रा करने पर एक रुपए पड़ते हैं लेकिन अगर जलमार्ग से यात्रा की जाए तो किराया मात्र 20 पैसे पड़ेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने मंत्रालय संभालने के बाद से ही अंतर-राज्यीय जलमार्गों को विकसित करने का प्रयास किया। इसी के तहत वाराणसी से मालदा के बीच पोत सेवा शुरू कर दी गई है। 

गडकरी ने मार्गोंके किराए का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘रोड से यात्रा करने पर जहां डेढ़ रुपया और रेल से एक रुपए खर्च आता है, वहीं जलमार्ग से मात्र बीस पैसे खर्च होगें और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।’’  उन्होंने कहा कि दिल्ली से आगरा तक जलमार्ग विकसित किया जाएगा। ‘‘अगले साल मैं दिल्ली से इसी जलमार्ग से आगरा जाउंगा।’’  गडकरी यहां कई सड़क परियोजनाआें के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे।

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें