उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया: AIIMS डॉक्टर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 02:51 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः एम्स ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का पहला मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। डॉक्टर के मुताबिक, पीड़िता की हालत बहुत नाजुक है और उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉक्टर राजेश मल्होत्रा ने कहा, ‘वह बीमार है, जीवन रक्षक प्रणाली पर है और रक्तचाप सामान्य बनाए रखने के लिए उसे दवाओं की जरुरत पड़ रही है। मरीज की हालत नाजुक है और विभिन्न क्षेत्रों के डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।' पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर मरीज को ला रही एम्बुलेंस को ‘फ्री पैसेज' मुहैया कराया गया। एंबुलेंस टर्मिनल-1 से रात 9 बजे रवाना हुई और 9:18 मिनट पर एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंची।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एम्स में पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। मालीवाल लखनऊ अस्पताल में भी पीड़िता और उसके परिजन से मिलने गई थीं। एम्स में परिजन से मिलने के बाद मालीवाल ने कहा कि बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे न्यूमोनिया हो गया है, उसके जीवन को खतरा है। उसकी मां बहुत परेशान हैं। आयोग की टीम पिछले 24 घंटे से उसके परिवार के साथ है और वहीं रहेगी। हम हर संभव मदद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि रायबरेली में पिछले सप्ताह कार और ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लखनऊ से सोमवार को नई दिल्ली लाया गया। 28 जुलाई को हुए इस हादसे में पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि उसकी दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

Deepika Rajput