उन्नाव कांड: SC ने पीड़िता पर दर्ज मामलों की स्थिति रिपोर्ट मांगने से किया इनकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली/उन्नाव: सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार के खिलाफ लंबित 20 मामलों में यूपी सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने से मंगलवार को इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और बीआर गवई की पीठ ने कहा कि वे मामले का दायरा बढ़ाने और राज्य में उनके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं।

इस मामले में पेश एक अधिवक्ता ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि 4 मामलों में जिन्हें दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है, विशेष अदालत दैनिक आधार पर सुनवाई कर रही है। पीठ ने कहा कि वह उन्नाव मामले में अब 19 अगस्त को सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने रेप पीड़ित से संबंधित 4 आपराधिक मामले यूपी की अदालत से दिल्ली स्थानांतरित कर दिए थे।

इनमें 2017 का रेप कांड, पीड़िता के पिता के खिलाफ शस्त्र कानून के तहत फर्जी मामला, उनकी पुलिस हिरासत में मौत और महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला शामिल है। न्यायालय ने इन मामलों की सुनवाई रोजाना करके इसे 45 दिन में पूरा करने का निर्देश अदालत को दिया है।

Deepika Rajput