यूपी डायल 100 की वैन धक्का मारकर भी नहीं हुई स्टार्ट (Video Viral)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2016 - 04:20 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट डायल 100 की शुरुआत के एक हफ्ते बाद ही पोल खुल गई है। अपराधियों पर नकेल कसने के मकसद से शुरु की गई योजना ढीली पड़ती दिखाई दे रही है। दरअसल यह हम नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वह वीडियो बता रहा है, जिसमें डायल 100 की पुलिस बैन धक्का मारने के बाद स्टार्ट हो रही है। 

15 मिनट में कैसे पहुंचेगी घटना पर? 
इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि डायल 100 की पुलिस बैन को कुछ लोग धक्का दे रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि वैन का सेल्फ सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि आखिर योजना की शुरुआत के चंद दिन बाद ही नई गाड़ी का सेल्फ कैसे खराब हो गया? बहरहाल वीडियो देख कर साफ है कि घटनास्थल पर 15 मिनट में पहुंचने का दावा कैसे सही हो सकता है। खासकर तब, जब पुलिस वैन ही स्टार्ट होने में इतना समय लेती हो।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें