‘यूपी-100’ से प्रदेश की कानून व्यवस्था कतई सुधरने वाली नहीं: मायावती

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 06:34 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘यूपी-100’ परियोजना से सूबे की ध्वस्त कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद करना बेमानी है। मायावती ने कहा ‘समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार ‘यू.पी. 100’ के बारे में दिखावा और ड्रामेबाजी कर रही है। इससे प्रदेश में ध्वस्त और दयनीय कानून व्यवस्था की स्थिति कतई सुधरने वाली नहीं है, बल्कि इसकी भी वही दुर्गति होने वाली है जो अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पहले ‘कैमरे’ लगाने जाने की महत्वाकांक्षी व्यवस्था की हुई है।’

उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में प्रदेश में गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक तत्वों और साम्प्रदायिक तत्वों का जंगलराज व्याप्त है। वर्चस्व को लेकर यादव परिवार में जबरदस्त घमासान मचा है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति और भी ज्यादा दयनीय हो गयी है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मौजूदा सरकार का मुखिया घरेलू कलह में उलझा है। ऐसे हालात में सरकार बचे हुये दिनों में कितनी भी हाई फाई ‘यूपी-100’ जैसी व्यवस्था बनाने का दिखाव कर ले, हालात सुधरने वाले नहीं है, बल्कि इसके लिये तमाम आपराधिक व अराजक एवं साम्प्रदायिक तत्वों पर सख्त शिकंजा कसने की मजबूत इच्छाशक्ति और ईमानदार प्रयास की जरुरत है, जो सपा सरकार के पास कभी भी नहीं रही। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें