UP: न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरीं; 7 की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 01:25 PM (IST)

रायबरेलीः मालदा टाऊन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) के इंजन और 6  डिब्बे उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास पटरी से उतर गए। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 35 यात्री घायल हो गए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हादसा रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए। वहीं डॉक्टरों का भी एक दल घटनास्थल पर प्राथमिक इलाज देने के लिए मौजूद है। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) में आपात हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। सीएम खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। योगी ने घायलों को तुरंत हरसंभव मदद देने और अस्पताल पहुंचाने के आदेश दिए हैं। दुर्घटना के कारण इस मार्ग की सभी अप और डाउन लाइनों पर रेल यातायात बाधित है।

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 
BSNL-05412-254145
Railway-027-73677
पटना स्टेशन 
BSNL-0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229
Railway Phone No- 025-83288

Seema Sharma