विधानसभा उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार युवक जांच एजेंसियों के रडार पर

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 08:49 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिले विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद विभानभवन को उडाने की धमकी देने के आरोप में कल देवरिया से गिरफ्तार किया गया युवक फरहान अहमद जांच एजेंसियों के रडार पर है।  

सूत्रों के अनुसार छह जुलाई को लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अभय कुमार प्रसाद के मोबाइल पर फोन करके 15 अगस्त को विभानसभा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस पर लखनऊ पुलिस ने गोपनीय तरीके से जांच कराने के बाद देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र से फरहान अहमद नामक युवक को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।  

उन्होंने बताया कि राज्य विधानसभा के भीतर विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि जांच एजेंसियों की टीम देवरिया भी आकर गिरफ्तार युवक फरहान अहमद से पूछताछ कर सकती है कि उसकी साठगांठ विधानसभा में विस्फोटक रखने वाले लोगों से तो नहीं है।