UP-ATS ने ISI एजेंट किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से लेकर आया था ट्रेनिंग

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 08:29 PM (IST)

फैजाबाद (अभिषेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी स्क्वायड (एटीएस) ने आज फैजाबाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया। महानिरीक्षक (एटीएस) असीम अरूण ने बताया कि यूूपी एटीएस, मिलिट्री इन्टलीजेंस और यूपी इंटलीजेंस के आपसी समन्वय से फैजाबाद से आफताब अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने बताया कि आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने पाकिस्तान में आईएसआई से ट्रेनिंग ली थी तथा वह पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में था। अरूण के अनुसार एटीएस को आफताब के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। कैंट इलाके के कई फोटोग्राफ उसके मोबाइल फोन में मिले हैं। उसके मोबाइल के रिकार्ड को खंगालने से कई और अहम सुराग मिलने की संभावना है। आफताब फैजाबाद के ख्वासपुरा इलाके का रहने वाला है। अरूण ने बताया कि आफताब से पूछताछ के बाद कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।