बड़ी खबरः यूपी बाेर्ड ने घाेषित किया हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 07:01 PM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अभ्यर्थियाें काे लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का विस्तृत कार्यक्रम (समय सारिणी) गुरुवार को घोष‍ित कर दिया। परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी। जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा 6 फरवरी से 22 फरवरी तक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च तक हाेगी। बता दें कि हर बार की तरह बाेर्ड ने इस बार भी परीक्षाएं दो पालियों मे कराने का निर्णय लिया है। 

दाे पालियाें में हाेगी परीक्षा 
-पहली पाली का एग्जाम 7:30 से 10:45 बजे तक और दूसरी पाली का एग्जाम 2 बजे से 5:15 बजे तक होगा। बीच में 2 मार्च को होली पड़ने की वजह से 1 मार्च से 4 मार्च तक अवकाश रहेगा।
-बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को होली का त्योहार मनाने के लिए 4 दिन का अवकाश मिलेगा। हालांकि, हाईस्कूल का एग्जाम 22 फरवरी को ही खत्म हो जाएगा। होली के बाद सिर्फ इंटर के पेपर रहेंगे।

67 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जाम
-बोर्ड एग्जाम 2018 के लिए 67 लाख, 2 हजार 483 अभ्यर्थियों ने रज‍िस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 37 लाख, 12 हजार 508 ने हाईस्कूल और 29 लाख, 89 हजार 975 ने इंटर के लिए रज‍िस्ट्रेशन हुआ है।