UP निकाय चुनाव: BJP ने लहराया परचम, BSP की भी शानदार जीत, सपा-कांग्रेस का सफाया

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 06:23 PM (IST)

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है। कुल 16 सीट पर हो रहे मेयर पद के चुनाव के लिए बीजेपी ने 14 सीट पर भगवा परचम लहराया है। वहीं पहली बार नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रही बसपा ने भी 2 सीट पर जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ बसपा ने प्रदेश में वापसी के संकेत दिए हैं। इस जीत से उत्साहित बसपा कार्यकर्ताओं ने जश्र मनाया है। 

सपा-कांग्रेस का पत्ता साफ-
विधानसभा चुनाव में एक साथ मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इन दोनों पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो गया है। इन दोनों पार्टियों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले ये चुनाव सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा था जिसमें सपा-कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। ये हार इन दोनों पार्टियों के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। 

पहली परीक्षा में योगी पास
सीएम बनने के बाद निकाय चुनाव योगी के लिए पहली परीक्षा थी। हालांकि उन्होंने इस परीक्षा में बड़ी जीत दर्ज कर ये साबित कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत कोई तुक्का नहीं थी। 

कौन कहां से जीता-
1.सहारनपुर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव वालिया जीते। 
2.गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीताराम जायसवाल जीते। 
3.लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया जीतीं। 
4.इलाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता जीतीं। 
5.वाराणसी बीजेपी प्रत्याशी मृदुला जायसवाल जीते। 
6.कानपुर नगर से बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडेय जीतीं। 
7.अयोध्या से बीजेपी प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय जीते। 
8.मुरादाबाबाद से बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल जीते। 
9.गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी आशा शर्मा जीती। 
10.फिरोजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी नूतन राठौर जीते। 
11.मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी मीरा अग्रवाल जीतीं। 
12.बरेली से बीजेपी प्रत्याशी उमेश गौतम जीते। 
13.आगरा से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जैन जीते।
14.झांसी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र व्यास जीते।
15.अलीगढ़ से बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद फुरकान जीते। 
16.मेरठ से बसपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा जीतीं।