UP निकाय चुनाव LIVE: नगर निगम में 14 पर BJP और 2 पर BSP की जीत, पहली परीक्षा में योगी हुए पास

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 06:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगरीय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे शुरु हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एस के अग्रवाल ने बताया कि सभी नतीजे देर रात तक आ जाने की सम्भावना है। 3 चरणों में 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों का चुनाव 22, 26 और 29 नवम्बर को मतदान हुआ था। अयोध्या,मथुरा-वृन्दावन,सहारनपुर और फिरोजाबाद में नगर निगम के रूप में पहली बार चुनाव हुआ।

गत 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह पहला अहम चुनाव था। इस चुनाव में प्रचार की अगुवाई मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे थे। चुनाव प्रचार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा तथा प्रदेश के मंत्री रात-दिन एक किये थे।

मतगणता में 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 438 नगर पंचायतों में 12,647 पदों के लिए 79,113 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। नगर निगमों के लिए मतदान ईवीएम से हुआ जबकि नगर पालिका क्षेत्रों के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया । 2012 में हुए चुनाव की तुलना में इस बार 74 जिलों में छह प्रतिशत मतदान अधिक हुआ। मथुरा में यह घटा है।


निकाय चुनाव: मेेयर पद के लिए-
1.सहारनपुर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव वालिया आगे। 
2.गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीताराम जायसवाल वालिया आगेे। 
3.लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया आगे। 
4.इलाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता आगे। 
5.अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय बीजेपी प्रत्याशी आगेे। 
6.कानपुर नगर से बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडेय आगेे।


LIVE UPDATE:-

-बहराइच नगर पालिका की चारों सीटों से बीजेपी का सफाया
-अमेठी में BJP के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए आभार: स्मृति  
-यूपी निकाय चुनाव: महोबा नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत  
-बलरामपुर नगर पालिका में BSP ने जीत दर्ज की 
-दादरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए BJP प्रत्याशी गीता पंडित विजयी 
-पीलीभीत के पूरनपुर से BJP प्रत्याशी प्रदीप जयसवाल जीते 
-राहुल को अपने राजनैतिक भविष्य को देखना चाहिए, वो अमेठी सीट भी नहीं जीते: योगी  
-UP की जनता ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, अमेठी-रायबरेली ने भी नकारा: अमित शाह  
-यूपी निकाय चुनाव: पीलीभीत के पूरनपुर से BJP प्रत्याशी प्रदीप जयसवाल जीते  
-यूपी निकाय चुनाव पर बोले योगी, ये चुनाव हमें जिम्मेदार बनाने के लिए हैं 
-यूपी निकाय चुनाव: सिकन्दराराऊ नगर पालिका में कांग्रेस लगभग 3500 मतों से आगे  
-यूपी निकाय चुनावों में जीत पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर CM योगी को दी बधाई  
-बीजेपी की जीत के बाद योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
-चन्दौली के सैयदराजा नगर पंचायत सीट पर BJP जीती 
-गोरखपुर के वॉर्ड 68 से हारी BJP, निर्दलिय प्रत्याशी की जीत 
-फिरोजाबाद नगर निगम में BJP की नूतन राठौर ने दर्ज की जीत  
-गोरखपुर के 27 वार्डों में बीजेपी की जीत 
-गाजियाबाद में बीजेपी की आशा शर्मा आगे  
-अयोध्या नगर निगमः बीजेपी की बड़ी जीत, ऋषिकेश उपाध्याय बने मेयर
-उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के गृहनगर पंचायत सिराथू में हारी BJP, निर्दलीय प्रत्याशी जीते  
-अयोध्या से बीजेपी की जीत
-गाजियाबाद में बीजेपी की आशा शर्मा आगे  
-गाजीपुर की सादात आदर्श नगर पंचायत से BJP दूसरी बार जीती  
-मैनपुरी नगर पालिका का दूसरा राउंड पूरा, BJP 1599 वोटों से आगे 
-अलीगढ़ BJP मेयर प्रत्याशी राजीव अग्रवाल 11 राउंड में 4587 वोटों से आगे  
-वाराणसी रामनगर: वार्ड नंबर 24 से सपा प्रत्याशी मणिशंकर शर्मा विजयी
-ओवेसी की पार्टी AIMIM का खाता मेरठ में खुला खाता. वार्ड 80 से प्रत्याशी जुबेर अंसारी जीते
-फिरोजाबाद मेयर पद 17वें चक्र की मतगणना पूरी, BJP की नूतन राठौर 52963 वोट से आगे  
-मुजफ्फरनगर नगर पालिका के वॉर्ड 29, 6 और 34 से BJP विजयी घोषित  
-आगरा में BJP के नवीन जैन 8000 वोटों से आगे, अब तक 15 राउंड की गिनती हुई है पूरी  
-मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा नगर पालिका में बैलट पेपर के साथ मिले 10-10 रुपए के नोट
-रायबरेली: महराजगंज नगर पंचायत से बीजेपी उम्मीदवार सरला साहू 1128 वोटों से विजयी
-इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या में BJP को बढ़त  
-उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या का बयान- हार के डर से जनता के बीच नहीं गए हैं सपा और कांग्रेस के लोग। 
-इलाहाबाद में BJP की मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी कांग्रेस प्रत्याशी से 14,546 मतों से आगे  
-यूपी निकाय चुनाव: मुजफ्फरनगर में मतगणना केंद्र पर भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज  
-गोरखपुर मेयर पद के लिए छठे राउंड में बीजेपी 45428 वोटों के साथ आगे  
-गंगापुर नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के दिलीप सेठ विजयी  
-यूपी निकाय चुनाव: वाराणसी में BJP उम्मीदवार भारी मतों से आगे, देवबंद में भी BJP आगे  
-यूपी निकाय चुनाव: कानपुर में EVM की टेबल बदलने पर हुआ हंगामा  
-मेयर की 14 सीटों पर बीजेपी, 2 पर बीएसपी आगे
-मथुरा नगर निगमः कांग्रेस और बीजेपी में टाई, दोनों को मिले 874 वोट
-यूपी निकाय चुनावः मतगणना केंद्र में भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज, 4 युवक जख्मी
- 334 मतदान केंद्रों पर हो रही मतगणना
- यूपी निकाय चुनाव: सहारनपुर में गिनती का पहला राउंड पूरा, BJP आगे
- रुझान में बीजेपी 13 नगर निगमों में सबसे आगे
- मुरादाबाद से विनोद अग्रवालः बीजेपी
- लखनऊ से बीजेपी की संयुक्ता भाटिया आगे
- मथुरा से बीजेपी के ही मुकेश आर्यबंधु आगे
- अलीगढ़ से बीजेपी के राजीव कुमार आगे
- लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में बीजेपी आगे
- मेरठ से बीजेपी की कांता करदम आगे
- इलाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता आगे
- बिजनौर- कांउटिंग लेट, स्टाफ की लापरवाही से खो गई थी चाबी
- झांसी, फिरोजाबाद और सहारनपुर में बसपा आगे
-मैं ही बनूंगी नंबर वन, कोई भी मुकाबले में नहीं: लखनऊ में BJP मेयर पद की उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया
-मुजफ्फरनगर में अब तक शुरू नहीं हुई वोटों की गिनती
-चार राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सहारनपुर में बसपा आगे
-बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम आगे, दूसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार
-मथुरा में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त, हरदोई में बीजेपी आगे
-झांसी और फिरोजाबाद में बसपा प्रत्याशी आगे, बरेली से BJP आगे 
 -हापुड़ में BJP, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी बराबरी पर  
-आगरा में BSP प्रत्याशी आगे, अयोध्या नगर निगम में BJP आगे
-इलाहाबाद नगर पंचायत सभासदों की 2 सीटें भाजपा ने जीती
-मेरठ में बसपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
-मथुरा में कांग्रेस प्रत्याशी आगे
-पार्षद प्रत्याशी के रूप में 5 बीजेपी, 3 सपा और एक निर्दल जीते
-अयोध्या नगर निगम चुनाव: पार्षद प्रत्याशी के रूप में 5 बीजेपी, 3 सपा और एक निर्दल जीते
-अयोध्या में 6 बीजेपी पार्षद जीते 
-मुजफ्फरनगर में सभी तहसीलों पर दो घंटे देरी से शुरू हुई मतगणना
-चंदौली की चकिया नगर पंचायत में दो सभाषद पद पर BJP का कब्जा
-सहारनपुर में बसपा प्रत्याशी 3429 वोटों से आगे
-फिरोजाबाद में चार राउंड की गिनती के बाद में बीजेपी प्रत्याशी नूतन राठोर आगे  
-जौनपुर नगर पालिका परिषद शाहगंज से बीजेपी की गीता जायसवाल आगे
-इलाहाबाद मेयर चुनाव में एक तिहाई वोटों की गिनती पूरी, BJP प्रत्याशी 20 हजार वोटों से आगे
-कानपुर से बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी प्रमिला पांडे 3500 वोटों से आगे  
-यूपी निकाय चुनाव: बाराबंकी से BJP चेयरमैन प्रत्याशी जगदीश प्रसाद 229 सपा प्रत्याशी जीते
-अयोध्या नगर निगम चुनाव में अभी तक पार्षद के लिए 10 भाजपा, 11 सपा, 1 कांग्रेस और 4 निर्दलीय जीते
-सहारनपुर नगर निगमः 7वें राउंड में बसपा को बढ़त, 2700 वोट से फज़लूर्रहमान आगे
-लखनऊ में बीजेपी उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया आगे. BJP को अब तक मिले 44,126 वोट 
-मथुरा मेयर नगर निगम तीसरे राउंड के नतीजे के बाद बीजेपी आगे 
-मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की गिनती जारी, राउंड 07 तक बीजेपी आगे

देवरिया नगर पालिका परिषद के नतीजेः-
- नगर पालिका परिषद सदर से भाजपा अलका सिंह आगे 
- नगर पालिका परिषद बरहज से बसपा के उमा शंकर सिंह आगे 
- नगर पंचायत बरियारपुर से  निर्दल कि उमरावती आगे  
- नगर पंचायत भटनी से निर्दल के डॉ बलराम आगे  
- नगर पंचायत रामपुर से सपा की देवंती देवी आगे 
- नगर पंचायत गौरीबाजार से सपा के नीलेश जायसवाल आगे  
- नगर पंचायत सलेमपुर से निर्दल के जे पी मद्देशिया आगे  
- नगर पंचायत भाटपार रानी से सपा के संजय गुप्ता आगे 
- नगर पंचायत लार से भाजपा के जगदीश यादव आगे 
- नगर पंचायत मझौलीराज से निर्दल के राजू खान आगे