यूपी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, होम्योपैथ-आयुर्वेद विभाग में भर्ती होंगे संविदा कर्मचारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 08:35 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को आयोजित यूपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए। कैबिनेट बैठक में उन्नाव की नगर पालिका परिषद की गंगा घाट विस्तार का प्रस्ताव पास हुआ है। न्याय पंचायत को कानूनी रूप से समाप्त करने का नि‍र्णय लिया गया है। जीएसटी में कई वस्तुओं को टैक्स से मुक्त रखने का फैसला लि‍या गया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने कर्मचारी राज्य बीमा के तहत एलोपैथ‍िक, होम्योपैथ‍िक, पैरामेड‍िकल में कॉन्ट्रैक्ट (संविदा) पर कर्मचारि‍यों को रखने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसमें क्लास 3 और 4 के टेक्न‍िकल स्टाफ, नर्स और ऑफिस ब्वॉय रखने का फैसला लिया गया है।