UP कैबिनेट ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर योजना समेत इन 7 प्रस्तावाें पर लगाई मुहर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 03:27 PM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को राजधानी लखनऊ में हुई। बैठक में 7 महत्वपूर्ण प्रस्तावाें पर मुहर लगी। जिनमें बुंदेलखंड में बनाए जाने वाले डिफेंस कॉरिडोर एयरोस्पेस नीति भी शामिल है। लोक भवन में योगी कैबिनेट की बैठक सुबह लगभग 11:00 बजे शुरू हुई जिसमें मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री मोती सिंह भी कैबिनेट के लिए लोक भवन पहुंचे थे। इनके साथ ही उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आबकारी मंत्री जेपी सिंह भी आज हुई कैबिनेट बैठक में पहुंचे। बैठक खत्म होते ही यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने सरकार के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि निम्नलिखित प्रस्तावों पर आज मुहर लग गई है।

1: इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार बनाम हरिश टंडन के विवाद में नजूल भूमि को फ्री होल्ड किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास कर दिया गया। 

2: नागरिक उड्डयन विभाग में वित्तीय वर्ष 2018 में वित्तीय स्वीकृति  2 अरब से अधिक की  धनराशि स्वीकृत किया गया। 

3: उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2018 हुई पास मेगा एंकर यूनिट्स में 1000 करोड़ से ऊपर की  रक्षा औद्योगिक इकाइयों को लगाया जाएगा। इसके साथ ही छोटी इकाई एंकर यूनिट भी लगाई जाएगी। इसके अंतर्गत दोनों ही श्रेणी के लोगों को 25% जमीन पर छूट मिलेगी ट्रांसपोर्ट के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी। इससे छोटी इकाइयों के लिए यूपी सरकार की इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के अंतर्गत कवर किया जाएगा। इसमें कुल 50 हज़ार करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया गया है। इसके अंतर्गत अलीगढ़ , आगरा,  झांसी , चित्रकूट , कानपुर,  लखनऊ 6 जिलों में डिफेंस कॉरिडोर के नोड भी बनाए जाएंगे। इसके लिए नोडल एजेंसी यूपीडा रहेगी। यूपीडा 3000 हेक्टेयर जमीन चिन्हित करेगी।

4: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू किए जाने के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ पाने से बच गए हैं, उन्हें इस योजना के लाभ दिया जाएगा।

5: पूर्वांचल एक्सप्रेस योजना के वित्तीय पोषण हेतु विभिन्न बैंकों से 12000 करोड़ की ऋण स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।12 वर्ष के लिए 48 किस्तों में भुगतान किया जाएगा।

6: खनिज विकास निगम लिमिटेड की परिसंपत्तियों को खनिज निदेशालय को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पास।

7:अलीगढ़ आजमगढ़ श्रावस्ती और मुरादाबाद एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। इसकी निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड होगी। 
 

Ajay kumar