यूपी निकाय चुनाव: बड़ी जीत की ओर अग्रसर बीजेपी, पहली परीक्षा में पास हुए योगी

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 11:48 AM (IST)

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी एक बार फिर शानदार जीत की ओर अग्रसर है। कुल 16 सीट पर हो रहे मेयर पद के चुनाव के लिए बीजेपी ने 14 सीट पर बढ़त बना रखा है। वहीं पहली बार नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रही बसपा 2 सीट पर आगे चल रही है। अगर बसपा जीत दर्ज करती है तो ये उनके कार्यकर्ताओं के लिए शुभ संकेत है। 

सपा-कांग्रेस का पत्ता साफ-
विधानसभा चुनाव में एक साथ मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इन दोनों पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो गया है। इन दोनों पार्टियों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले ये चुनाव सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा था जिसमें सपा-कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। ये हार इन दोनों पार्टियों के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। 

पहली परीक्षा में योगी पास
सीएम बनने के बाद निकाय चुनाव योगी के लिए पहली परीक्षा थी। हालांकि उन्होंने इस परीक्षा में बड़ी जीत दर्ज कर ये साबित कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत कोई तुक्का नहीं थी।