उ.प्र. मेें सरकार बदलने के बाद भी नहीं सुधरी कानून व्यवस्था: मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:37 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि प्रदेश में भले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सत्ता में आ गयी लेकिन कानून व्यवस्था मेें कोई सुुधार नहीं है और भगवा ब्रिगेड में कानून तोड़कर हीरो बनने की घातक प्रवृत्ति पनप रही है। 

मायावती ने संगठन में फेरबदल के आज यहां समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए दिशानिर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ भाजपा सरकार केन्द्र सरकार की तरह ही समाज के व्यापक हित में ठोस कदम के बजाय सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले कामों को तरजीह दे रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों एवं कार्यक्रमों से समाज के उपेक्षित, दलितों एवं अन्य पिछड़े वर्गों में बेचैनी बढ़ रही है क्योंकि इन वर्ग के करोड़ों लोगों की वैसी ही उपेक्षा जारी है जैसे पिछली सरकार में हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में $खासकर भगवा ब्रिगेड को $कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की वैसी ही छूट मिली हुई है जैसी पिछली सरकार में उस पार्टी के गुण्डों और माफियाओं को मिली हुई थी।