यूपी: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 05:25 AM (IST)

आगराः बुधवार देर रात आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रेन के कोच के अंदर आग लग गई। देखते ही देखते पूरे कोच को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रेलवे अधिकारियों ने किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी है। घटना की सूचना होने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। दरअसल, आतंकी संगठन की धमकी के बाद आगरा में भी हाई अलर्ट जारी किया गया था। इसी बीच बुधवार देर रात कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लग गई।

बता दें कि कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह के बराबर में लूप लाइन है। यहां पर तीन कंडम बोगी काफी दिनों से खड़ी हैं। बोगियों में लगी आग के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। रेलवे पुलिस इस घटना का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि आतंकी संगठन ने छह जून को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, हापुड़ समेत अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों को बुधवार को निशाना बनाने की धमकी दी थी। 

 

Pardeep