यूपीः बरेली में मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने पर पुलिस ने लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 03:14 PM (IST)

बरेली- सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मस्जिद के बाहर रोड पर नमाज पढ़ाने पर पुलिस ने रोक लगा दी गई है। 

ताजा मामला बरेली जिले का है। यहां पर चौकी चौराहे के नाम से मशहूर रहमानिया मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने मस्जिद के इमाम को चौकी बुलाकर सख्त हिदायत देते हुए मस्जिद के बाहर नमाज़ ना पढ़ाने को कहा है। बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज और ईद की नमाज को छोड़कर बाकी नमाजों को केवल मस्जिद के अंदर ही पढ़ाने का हुकुम दिया है। 

गौरतलब है कि बीते दिनों सीएम योगी ने कहा था कि अगर सड़क पर नमाज पढ़ाई जा सकती है तो पुलिस थानों में भी जन्माष्टमी मनाई जा सकती है। सीएम के इस बयान पर कांग्रेस समेत मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई थी। अब पुलिस के नए फरमान के बाद विवाद बढ़ सकता है।