यूपी चुनाव: शीला दीक्षित ने वापस लिया सीएम पद की उम्मीदवारी से नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 04:58 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बनी सहमति के बाद शीला दीक्षित ने अपना नाम सीएम पद से वापस ले लिया है। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित को यूपी सीएम का चेहरा घोषित किया गया था। 

सीएम पद से उम्मीदवारी वापस लेते हुए शीला ने कहा, ‘मैं विनम्रतापूर्वक अपनी उम्मीदवारी वापस लेती हूं। अब हम एक साथ दो सीएम उम्मीदवारों के साथ चुनाव में नहीं जा सकते।’ बता दें कि यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है बस औपचारिक एलान बाकी है। इसी के मद्देनजर शीला ने यह एलान किया है।’

                   

इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि हमारे पास बहुत कम समय है। ऐेसे में एक-दो दिन में गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा। अखिलेश के बयान के बाद यूपी कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कांफ्रेस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सपा के साथ कांग्रेस का गठबंधन हो गया है और आने वाले दिनों में वो ‘महागठबंधन’ की सोच रहे हैं। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें