UP TET 2019: 22 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानेें जरूरी दिशा निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 03:09 PM (IST)

यूपी डेस्क: 22 दिसंबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in/DefaultTET.aspx पर सभी निर्देशों को पढ़कर प्रिंटआउट ले सकते हैं। बता दें कि यूपीटीईटी-2019 के लिए कुल 16,34,249 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- 
Step1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in/DefaultTET.aspx पर जाएं। 
Step 2- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, जन्म तिथि, कुंजी, कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
Step 3- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
Step 4-डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

परीक्षा में जाने से पहले जान लें जरूरी दिशा निर्देश-
-अभ्यर्थी परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करें और अपना स्थान ग्रहण करें।
-अभ्यर्थी परीक्षा हाल में प्रवेश पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र/अंक पत्र तथा सिर्फ काले बॉल प्वाइंट पेन ले जाना न भूलें। 
-परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को उक्त प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑन लाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति तथा प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र अथवा किसी भी समेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति तथा इसी तरह का अन्य प्रमाणित दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। 
-परीक्षा में कैलकुलेटर, पाठ्य सामाग्री समेत अन्य बैन की गई चीजें ले जाना सख्त मना है। 

नोट-परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले अभ्यर्थी जरूरी चीजें जरूर चेक कर लें। 

Ajay kumar