UP बोर्ड ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम, जानिए कब से है EXAM

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 01:54 PM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश चुनावों के बीच यूपी बोर्ड एग्‍जाम को लेकर लगाई जा रही अटकलें समाप्त हो गई है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब 16 मार्च से शुरू होंगी। निर्वाचन आयोग ने यूपी बोर्ड के नए परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। हालांकि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी होना अभी बाकी है। 11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। उसके बाद 13 मार्च को होली है। इसके बाद स्टूडेंट्स को एक दिन का ब्रेक देकर 16 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए जारी तारीखों पर रोक लगा दी थी। पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली थीं। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 10 वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानी कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक 10वीं  की परीक्षा 1 अप्रैल, 2017 और 12वीं  की परीक्षा 21 अप्रैल तक चलेगी। 

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें