UP: कानपुर में तीन और लोगों में हुई जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 11:09 PM (IST)

कानपुरः कानपुर में भारतीय वायु सेना के दो कर्मियों समेत तीन और लोगों में शनिवार को जीका वायरस का संक्रमण पाया गया। कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनके (संक्रमित अफसर) के संपर्क में आए 22 लोगों के सैंपल लिए थे मगर उनमें से किसी ने भी यह संक्रमण नहीं पाया गया था। 

उन्होंने कहा कि उसके बाद 465 लोगों के नमूने लिए गए जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को उनमें वायुसेना के दो कर्मियों समेत तीन लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। उनके अनुसार उन सभी की उम्र 30 से 41 वर्ष है। सिंह ने बताया कि वायुसेना केंद्र के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों से कहा गया है कि वे वायुसेना केंद्र के आसपास बुखार से पीड़ित लोगों के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजें। 

Content Writer

Pardeep