UP: मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा, अबतक 23 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 3.5- 3.5 लाख का मुआव

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 09:48 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। ओडिया के पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस(गाड़ी नंबर-18477) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। खबरों के मुताबिक इस भीषण हादसे में 23 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं करीब 70  यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है। फंसे हुए लोगों को कोच काटकर निकाला जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख का मुआवजे की घोषणा की है। फिलहाल प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया है। बता दें कि हादसा उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।  

राहत और बचाव कार्य पहुंचाना हमारी प्राथमिकता-सुरेश प्रभु 
केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे पर ट्वीट किया है कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। तेज गति से राहत और बचाव कार्य पहुंचाने की हमारी प्राथमिकता है।

रेलवे ने जारी किया हेल्प लाईन नंबर-
स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने हेल्प लाईन नंबर- 9760534054, 9760535101 जारी किया है। 
रेलवे कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नंबर-0131-2437160




Live Update-
राहत और बचाव कार्य के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे: योगी
मामले में मुजफ्फरनगर डीएम से भी हुई बात: योगी
-हादसे में 5 यात्रियों के मौत की सूचना।
-34 घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा।
-शाम करीब 5.45 बजे हुआ हादसा।
-मुजफ्फरनगर में रेल हादसे के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। 
-मेरठ से लेकर नोएडा तक सभी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। 
-मेरठ मुजफ्फरनगर की सभी एंबुलेंस को मौके पर रवाना कर दिया गया है। 
-एडीजी-एलओ ने मौके पर सभी अधिकारियों को रवाना किया।
-जान माल की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता-एडीजी
-शाम करीब 5.45 बजे हुआ हादसा।
-उत्कल एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।