सैनिकों की शहादत का ताज पहन रही है मोदी सरकार: डिंपल

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 05:47 PM (IST)

 भदोही: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सपा की स्टार प्रचारक सांसद डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर सेना का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस सरकार के आेहदेदार लोग सैनिकों की शहादत का ताज अपने सिर पर पहन रहे हैं। डिंपल ने यहां एक चुनावी रैली में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मोदी समेत भाजपा नेताआें की राजनीतिक बयानबाजी पर कहा, ‘‘मैं फौजी की बेटी हूं। सेना के जो जवान शहीद हुए हैं, उनकी शहादत के ताज को भी अपने सिर पर पहना जा रहा है। इन लोगों ने हमारी फौज का भी राजनीतिकरण किया है। एेसी सरकार पहले कभी नहीं आई।’’

 ‘अच्छे दिनों’ वाली मोदी सरकार ने नोटबंदी का ‘कारनामा’ किया
उन्होंने कहा कि ‘अच्छे दिनों’ वाली मोदी सरकार ने नोटबंदी का ‘कारनामा’ किया है। आपको जो धन बैंक से निकालने लिए तरसाया गया, वह आपकी मेहनत का पैसा था। आज तक नहीं बताया कि कितना कालाधन वापस आया। सपा सांसद ने मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘झूठे वादे करना भी कारनामा है। जो मीडिया में ज्यादा दिखे वह भी भ्रष्टाचारी है और जो वादाखिलाफी करे वह भी भ्रष्टाचारी है। जो हमारे गुजराती भाई (शाह) अखिलेश बाबू, अखिलेश बाबू कहते हैं, उनके बारे में तो आप जानते ही होंगे। अपनी नाकामी दूसरे पर मढऩा और झूठे आंकड़े पेश करना उनका कारनामा है।’’ 

डिंपल ने किया मायावती पर हमला
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का कारनामा ही है कि अब बैंक से अपना पैसा निकालने के लिए भी अब आपको शुल्क देना पड़ेगा। तीन साल से मन की बात करते-करते आपको कहां पहुंचा दिया। होली में गुझिया बनने तक का इंतजार कर लेते, तब रसोई गैस महंगी करते। डिंपल ने कहा, ‘‘आप लोगों को तुलना करनी है कि कौन सी सरकार एेसी है जो आपके लिए काम करती है और कौन सरकार झुनझुने देती है।’’ उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती पर हमला करते हुए कहा कि बसपा मुखिया कहती हंै कि सत्ता में आने पर वह बच्चों को चने खिलाएंगी। सोचिये, कहीं पत्थर के चने ना खिला दें।