CM बनने के बाद पीएम मोदी की राह पर चले योगी आदित्यनाथ!

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 12:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस तरह नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी में मिनी पीएमओ बनाया था, उसी तरह अब सीएम आदित्यनाथ भी गोरखपुर में मिनी सीएमओ बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर को मिनी सीएमओ के तौर पर विकसित किए जाने की चर्चा चल रही है। कुछ अधिकारियों ने इस संबंध में एक बैठक भी की। गोरखनाथ मंदिर ही योगी आदित्यनाथ का निवास स्थान है। हांलाकि अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


उप्र में योगी राज शुरु, मंत्रिमण्डल के साथ ली शपथ 
इससे पहले गोरक्षपीठाधीश्वर और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘जय श्रीराम’के गगनभेदी नारों के बीच उत्तर प्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली थी।  उनके साथ दो उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा ने भी शपथ ली। मौर्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और फूलपुर से सांसद हैं जबकि शर्मा लखनऊ के मेयर हैं।  योगी मंत्रिमण्डल में दो उपमुख्यमंत्री, 22 कैबिनेट, नौ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया है।