उत्तर प्रदेश सरकार ने किये 29 IPS अधिकारियों के तबादले

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 07:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए आज 29 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। आतंकवाद रोधी दस्ते में पुलिस अधीक्षक रहे प्रभाकर चौधरी को बिजनौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक अमित पाठक आगरा के नये एसएसपी होंगे। वह दिनेश चंद्र दुबे की जगह लेंगे, जिन्हें पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। 

पुलिस अधीक्षक (लोक शिकायत) राकेश शंकर देवरिया के नये पुलिस अधीक्षक होंगे। वह राजीव मल्होत्रा का स्थान लेंगे, जिन्हें लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारक संगठन भेजा गया है। मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक रेलवे रहे के. के. चौधरी जौनपुर के नये एसपी होंगे। बरेली में पीएसी के कमांडेंट रहे मनोज कुमार फिरोजाबाद के नये एसपी बनाये गये हैं। सिद्धार्थ नगर के एसपी सत्येन्द्र कुमार वाराणसी में आॢथक अपराध प्रकोष्ठ के नये एसपी होंगे। गृह विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सुभाष चंद्र दुबे को मुरादाबाद में रेलवे का नया एसपी बनाकर भेजा गया है।