वेश्यावृत्ति को मजबूर महिलाओं ने लगाई मोदी से पुर्नवास की गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 11:08 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में वेश्यावृत्ति को मजबूर कई महिलाओं ने स्थानीय सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने गांव शिवदासपुर को गोद लेने तथा उनका पुर्नवास करने की मांग की है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि वह सामाजिक एवं सरकारी उपेक्षा की शिकार हैं, जिससे चाहकर भी अंधेरी दुनिया से नहीं निकल पा रही हैं। वह अपनी अगली पीढ़ी को समाज की मुख्य धारा में लाना चाहती हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हालात ऐसे नहीं बन पाते।  

अपने घरों में लगा रखी है पीएम मोदी की तस्वीर
शहर के मंडुवाडीह इलाके से सटे इस गांव के एक ‘बदनाम’ हिस्से में रह रहीं कई महिलाओं ने अपने घरों में देवी देवताओं के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मोदी की तस्वीरें लगा रखी हैं।  लगभग 45 साल की रुबी (बदला हुआ नाम) कहती है, मुझे मोदी का भाषण बहुत अच्छा लगता है। उनसे प्रभावित होकर लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना वोट दिया था, लेकिन साढे तीन वर्षों में उनका कुछ नहीं बदला। वह पहले की तरह ही नारकीय जिंदगी बिताने को मजबूर हैं।