इंतजार खत्मः उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का Result, इस Website पर जाकर करें चेक

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 04:16 PM (IST)

 

 

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www. ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर रिजल्ट जारी कर दिए गए। दसवीं में 77.74 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जबकि बारहवीं में 82.63 छात्र पास हुए हैं। वहीं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी टॉपर्स को बधाई दी है। 

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में 77.47% छात्र पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 79.74% और लड़कियों का 85.38% रहा। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष परीक्षाफल का प्रतिशत काफी कम रहा। हाईस्कूल में टिहरी जनपद के मुकुल सिलस्वान ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार की रिया राजपूत ने अग्रणी स्थान हासिल किया है।

वहीं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किया गया। उन्होंने बताया कि परिषद की ओर से 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 के मध्य बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी। बता दें कि दोनों बोर्ड परीक्षाओं की 1333 परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक परीक्षाएं हुई। हाईस्कूल में कुल 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static