कोरोना की चपेट में आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 12:54 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है। वहीं पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयानों के चलते तीरथ सिंह रावत सुर्खियों में हैं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। साथ ही एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं। m
PunjabKesari
बता दें कि तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने 4 दिनों तक दिल्ली में रहकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करनी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static