उत्तराखंड के CM ने हेलीकॉप्टर हादसे पर जताया दुख, कहा- कुछ लोगों के हताहत होने का दु:खद समाचार प्राप्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 01:08 PM (IST)

 

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।

PunjabKesari

धामी ने घटना की विस्तृत जांच के दिए आदेश
पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।

PunjabKesari

बता दें कि तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी से केदारनाथ ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को जंगलचट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कोहरे और खराब दृश्यता के कारण यह हादसा हुआ। खोज एवं बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static