Corona Crises: उत्तराखंड बोर्ड ने भी रद्द कीं 10वीं की परीक्षाएं, 12वीं के एग्जाम हुए स्थगित

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 11:43 AM (IST)

देहरादूनः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई सहित कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, कक्षा 10 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है, जबकि कक्षा 12 के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है। वहीं तीरथ सिंह रावत ने राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा था कि परीक्षाओं को स्थगित किया जाए। इसके अतिरिक्त कॉलेजों में भी केवल ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति दी जाए।  ब

ता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई, 2021 से शुरू होने वाली थीं। लेकिन अब कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद कक्षा 12वीं के लिए संशोधित डेटशीट जारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static