वाराणसी: साधुओं ने की राम रहीम को फांसी की सजा देने की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 11:50 AM (IST)

वाराणसी: साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी बाबा राम रहीम पर सोमवार को 2.30 बजे फैसला आने वाला है। फैसले से पहले वाराणसी के संतों ने आरोपी बाबा को फांसी की सजा देने की कोर्ट से मांग की है। संतों को कहना है कि ढ़ोंगी बाबा ने पूरे संत समाज को बदनाम करने का काम किया है।
                 
जानकारी के अनुसार संतों ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर एकजुट होकर कोर्ट के आने वाले फैसले से पहले बाबा को फांसी देने की मांग की। इसके अलावा संतों ने राम रहीम के पोस्टर लेकर विरोध प्रकट किया। बता दें कि यूपी के गाजियाबाद,हापुड़,शामली,मुजफ्फरनगर,बागपत और नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है। गाजियाबाद और बागपत के डेरा आश्रम के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
                 
उल्लेखनीय है कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अपनी 2 महिला शिष्यों के यौन उत्पीड़न व दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया था। कोर्ट इस मामले में आज सजा सुनाएगी।