वाराणसी: एक ही चौकी के 7 पुलिसकर्मी कोराेना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हुई

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 12:45 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 7 पुलिसकर्मियों समेत 8 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां वैश्विक महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। कोरोना वायरस महामारी को रोकने लिए देश भर में पिछले 1 महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 3 मई तक चलेगा। इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लॉकडाउन का पालने कराने वाले पुलिसकर्मी खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय से 95 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिनमें 8 पॉजिटिव एवं 87 नेगेटिव पाई आई हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उनमें एक उप निरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल एवं इतने ही सिपाही शामिल हैं। ये सातों पुलिस वाले एक ही चौकी पर तैनात थे। इसके अलावा पितरकुंडा (बफर जोन) के नजदीक का एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static