आम ग्राहक बनकर दुनकानदारी करने पहुंचे DM-SP, कालाबाजारी करने वाले एक दर्जन दुकानदारों पर FIR

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 02:14 PM (IST)

वाराणसी: लॉकडाउन के चलते बीते दिनों वाराणसी में आटा 40 रुपये प्रति किलो बिका। इतना ही नहीं दुकानदार अन्य चीजों को भी ऊंचे रेट पर बेच रहे हैं। दुकानदारों द्वारा की जा रही कालाबाजारी की शिकायत लोगों ने जिला प्रशासन से की तो डीएम और एसपी खुद आम ग्राहक बनकर शॉपिंग के लिए पहुंच गए। 

तस्वीरों में नजर आ रहे लॉउजर और टीशर्ट पहने हाथ में झोला लिए डीएम कौशल राज शर्मा हैं। इनके साथ एसपी प्रभाकर चौधरी हैं जो कंधे पर बैग लटकाए हुए हैं। सोमवार को दोनों अधिकारी आम ग्राहक बनकर किराना के दुकानों पर स्वयं सामान खरीदने पहुंच गए। दोनों अफसरों को दुकानदार पहचान नहीं पाए और ऊंचे दामों में चीजों को बेचा। फिर क्या था कालाबाजारी करने वाले ऐसे करीब एक दर्जन दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया। 

Ajay kumar