झगड़ा था नाली का, निकली बंदूक! दारोगा के बेटों और पत्नी पर केस दर्ज, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 07:02 AM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खीघाट इलाके में नाली के गंदे पानी को लेकर 2 परिवारों के बीच हुआ विवाद अचानक गंभीर हो गया, जब एक दारोगा के बेटे ने पड़ोसी पर राइफल तान दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक, उसके भाई और मां के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। गाजीपुर के मूल निवासी और वर्तमान में फतेहपुर में तैनात दारोगा सुरेश सिंह यादव ने हाल ही में नक्खीघाट क्षेत्र में नया मकान बनवाया है। उनके घर से निकलने वाला गंदा पानी पास में रहने वाली महिला रंभा देवी के घर के पास जमा हो जाता था। शनिवार को जब रंभा देवी के पति कमलकांत ने उस गंदे पानी को रोकने के लिए मिट्टी डालनी शुरू की, तो मामला बिगड़ गया।

गाली-गलौज और राइफल से धमकी
आरोप है कि तभी दारोगा का बेटा प्रकाश यादव वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। कुछ ही देर में उसका भाई शशिकांत यादव और मां भी मौके पर पहुंच गए। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रकाश यादव ने राइफल लहराते हुए गोली मारने की धमकी दी और कहा कि "हमारे घर का पानी ऐसे ही निकलेगा, जो करना हो कर लो।" इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
वीडियो सामने आने के बाद रंभा देवी ने जैतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दारोगा सुरेश यादव के दोनों बेटों  प्रकाश यादव और शशिकांत यादव और उनकी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि जिस राइफल से धमकी दी गई, उसका लाइसेंस दारोगा सुरेश यादव के नाम पर है। पुलिस ने वह राइफल जब्त कर ली है और अब उसके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

आगे क्या होगा?
पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी परिवार पुलिस की निगरानी में है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static