वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, गठबंधन प्रत्याशी को चटाई धूल
punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 03:17 PM (IST)

वाराणसी: इस सीट से पहले ही जीत सुनिश्चित कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को 3,70,097 मतों के भारी अंतर से करारी शिकस्त दी है। खबर लिखे जाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुल 5,45,056 वोट मिले जबकि शालिनी यादव को कुल 1,59,722 मत मिले।
बता दें कि प्रदेश की कुल 80 सीटों में से बीजेपी को कुल 60 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को आशा के विपरीत परिणाम मिल रहे हैं। गठबंधन के खाते में करीब 20 सीटें जाती दिख रही हैं। जबकि गठबंधन के दोनों मुखिया अखिलेश यादव और मायावती 50 से ज्यादा सीटों का दावा कर रहे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
'' बिहार को फिर से ठगने आ रहे हैं प्रधानमंत्री'', PM मोदी की सिवान रैली से पहले तेजस्वी का तीखा हमला
