डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे के ईलाज के लिए दर दर भटकता रहा पीड़ित

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 01:55 PM (IST)


हमीरपुरः योगी सरकार चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे में फेल होती नजर आ रही है। एेसा ही एक मामला प्रदेश के हमीरपुर सदर अस्पताल में देखने काे मिला है। जहां अपने बच्चे का इलाज करवाने आये गरीब मां-बाप को डाक्टरों ने इधर उधर चक्कर काटने को मजबूर कर दिया। इसके बावजूद भी बच्चे का ईलाज नहीं हुआ।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल बच्चे के मां बाप हमीरपुर के मुस्करा कसबे के रहने वाले हैं।जो 60 किलोमीटर दुर से अपने बच्चे को गोदी में लेकर इलाज करवाने सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था।वह डॉक्टरों के चक्कर काट-काट कर थक गए।और निराश होकर बीमार बच्चे को लिए बस स्टैंड में बैठे रहे।तभी मीडिया की नजर इन पर पड़ गई और इनको फिर से अस्पताल लाया गया।

भाजपा नेता के फटकार के बाद बच्चे का हुआ इलाज 
वहीं भाजपा नेता अवधेश कुमार शिवहरे ने मौके पर पहुंच कर डॉक्टर को फटकार लगाई तब जाकर बच्चे का इलाज हुआ।

आराेपी डॉक्टर ने मामले से झाड़ा पल्ला
जब मीडिया ने आराेपी डॉक्टर से बात करने की कोशिश की तो पहले तो उसने माइक हटाने की कोशिश की और बाद में अपने आप को बचाते हुए दुसरे डॉक्टर पर पल्ला झाड़ दिया।