अलवर मॉब लिंचिंग पर विनय कटियार का विवादित बयान, कहा-गाय छूने से पहले सोचें मुसलमान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 12:31 PM (IST)

लखनऊः अपने विवादित बयानाें काे लेकर हमेशा सुर्खियाें में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। गोरक्षा के नाम पर अलवर में हुई हत्या पर उन्हाेंने कहा है कि मुस्लिम गाय को छूने से पहले कई बार सोचें। यह इस देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है।

विनय कटियार ने अलवर हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय को गाय को हाथ लगाने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि पूरा हिंदू समाज इस मामले को लेकर एग्रेसिव हो गया है। बहुत से मुस्लिम हैं जो गायों को पालते भी हैं और काटते भी हैं।

कटियार का कहना है कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए अलग से कानून की जरूरत है और विपक्षी दलों को इसकी वजह से संसद को बाधित करने का एक मौका मिल गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static