नोटबंदी से निपटने के लिए बाबा विश्वनाथ दरबार में लगी ‘स्वाइप मशीन’

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 08:54 PM (IST)

वाराणसी: नोटबंदी के बाद उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को दान करने में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए मंदिर प्रशासन ने एक ‘स्वाइप मशीन’ लगायी है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया ‘स्वाइप मशीन’ आज से पूरी तरह से काम करने लगा तथा श्रद्धालु इसके जरिये अपनी इच्छा के अनुसार धनराशि दान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक और मशीन अगले कुछ दिनों में लगाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद श्रद्धालु चाह कर भी दान नहीं कर पा रहे थे। मशीन लगने से श्रद्धालुओं को मंदिर में दान करने की परेशान से निजात मिल गया है। अधिकारी ने बताया कि मशीन की एक सप्ताह की परीक्षण सफलता के बाद उसका उपयोग अब श्रद्धालु करने लगे हैं।  

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें