लखनऊ-आगरा एक्सप्रैस-वे पर वॉल्वो बस में लगी भीषण आग, 60 सवारियों ने भागकर बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 05:38 AM (IST)

लखनऊ: आगरा एक्सप्रैस-वे पर बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। तेज रफ्तार डबल-डेकर वॉल्वो बस का पिछला टायर फटने से एकाएक भीषण आग लग गई। आनन-फानन बस में बैठी 50-60 सवारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। दमकल कर्मियों ने 2 गाड़ियों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

दरअसल, लखनऊ की ओर उतरते ही दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस का पिछला टायर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे एकाएक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। इस बीच आग ने भी विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी बस धू-धू कर कर जलने लगी। बीच सड़क बस को जलता देख एक रूट का यातायात रोक दिया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं। 

दूसरी बस से भेजी गई सवारियां : इंस्पैक्टर पारा राजेश कुमार ने बताया कि वॉल्वो बस में बैठी सवारियां सुरक्षित बाहर आ गई थीं। कोई हताहत नहीं हुआ है। वॉल्वो बस चालक ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दूसरी बस भेजी गई। दूसरी बस से सवारियों को बिहार के लिए रवाना किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News

static