UP निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, सीएम योगी ने डाला वोट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 11:29 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में सूबे के कुल 24 जनपदों में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे वोट डाले जा सकेंगे। गोरखपुर में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला। मतदान करने के बाद योगी ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिलेगी। जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है।


उन्होंने कहा कि हम नगर निकाय को और सक्षम बनाएंगे। साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएंगे। ये निकाय चुनाव को सीएम योगी की पहली अग्नि परीक्षा माना जा रहा है। उनके सीएम बनने के बाद राज्य में पहली बार नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं। वहीं, कानपुर के रावतपुर में EVM में खराबी के चलते मतदान नहीं शुरू हो पाया है।

बता दें गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीताराम जायसवाल चुनाव मैदान में हैं।

पहले चरण में प्रदेश के पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायतों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 3,732 मतदान केंद्र और 11679 मतदान स्थल बनाए गए हैं. इसके परिणाम एक दिसंबर को आएंगे।