UP Election 2022 LIVE Update: यूपी की 58 सीटों पर मतदान खत्म, 5 बजे तक बागपत में 61% हुई वोटिंग

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 03:51 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 6 बजे खत्म हो है। राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा था। जिसमें ज्यादातर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं। पहले चरण में 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम राजनैतिक दलों ने प्रचार में अपना पूरा दमखम झोंका है, अब फैसला जनता के हाथ में है कि वो किसे सत्ता में देखना चाहती है।
 

S.no विधानसभा क्षेत्र 9 बजे तक का वोट प्रतिशत 11 बजे तक का वोट प्रतिशत     1 बजे तक का वोट प्रतिशत 3 बजे तक का वोट प्रतिशत 5 बजे तक का वोट प्रतिशत
1 बागपत  8.93% 22.24% 38.01% 51.00% 61.00
2 बुलंदशहर 7.72% 21.62% 37.03% 50.81% 60.52
3 मेरठ 8.68% 17.00% 34.00% 48.21% 55.70
4 हापुड़ 08.18% 22.08% 40.12% 52.00% 61.00
5 मथुरा 08.23% 11.43% 35.92% 48.91% 58.12
6 गौतमबुदनगर 8.07% 18.43% 28.66% 47.25% 53.00
7 आगरा 6.74% 20.42% 31.91% 47.51% 56.52
8 गाजियाबाद 6.85% 17.26% 33.40% 41.25% 58.00
9 शामली  7.67% 21.00% 41.16% 35.00% 61.00
10 अलीगढ़  8.39% 17.09% 32.07% 45.91% 57.25
11 मुजफ्फरनगर 7.97% 22.56% 37.73% 52.17% 62.02



LIVE Updates:-

-शामली के गांव डुंडुखेड़ा में वोट डालने के विवाद में भाजपा और राष्‍ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने से 2 लोग घायल हो गए।

 

-अलीगढ़ के गांव खुराना में सुबह 7:00 बजे से अब तक सिर्फ 1 वोट पड़ा है। ग्रामीणों के वोट डालने के लिए न आने से मतदान केंद्र पर सन्‍नाटा पसरा हुआ है। 
-अखिलेश यादव ट्वीट

 

-PM मोदी बोले- जो हमारी बहन-बेटियों को भय मुक्त रखेगा, हम उसे ही वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, हम उसे ही वोट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी चुनावों के लिए अपना जो घोषणा पत्र जारी किया है, ये घोषणा पत्र लोक कल्याण का संकल्प पत्र है। डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।
-बुढ़ाना विधानसभा के ग्राम बिराल में बूथ संख्या 63 पर दूल्हे ने किया मतदान
PunjabKesari
-करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला
PunjabKesari
-उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डाला वोट। 
PunjabKesari
-राष्‍ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी वोट नहीं डालेंगे। चुनाव प्रचार के सिलसिले में व्‍यस्‍त होने के कारण वह मतदान नहीं कर सकेंगे।
-बुलंदशहर में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्‍कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल-रोड नहीं तो फिर वोट भी नहीं। 
-बुलंदशहर में एक दूल्‍हे ने बारात निकलने से पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मतदाता का प्रयोग किया। 
-शामली में वोटर्स को डरा-धमका कर भेजा जा रहा वापस, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
-शामली में उत्‍तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा पत्‍नी के साथ वोट करने पहुंचे। प्रदेश के मंत्रियों द्वारा वोटिंग करने का सिलसिला लगातार जारी है।
-बागपत जनपद के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। छपरौली ,बागपत और बड़ौत के 1047 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
-मथुरा सीटः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट, लोगों से भी की वोट करने की अपील
-पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के मंत्री और मथुरा से भाजपा प्रत्‍याशी श्रीकांत शर्मा गोवर्धन मंदिर पहुंचे।
-शामली में EVM खराब होने से मतदान प्रक्रिया रुकी, 3 वोट पड़ने के बाद ही बाधा
- अलीगढ़- घने कोहरे के बीच जिले में मतदान हुआ प्रारंभ, मतदान केंद्र पर धीरे धीरे करके मतदाता पहुंच रहे हैं। मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। जिले की सात विधानसभा सीटों पर 60 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में आज हो जाएगा बंद।
-बुलंदशहर के जिला अधिकारी सीपी सिंह पहुंचे मतदान केंद्र में अपने वोट डालने
-गौतमबुध नगर में शुरू हुआ मतदान बड़े बूढ़े बढ़-चढ़कर ले रहे मतदान में हिस्सा ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा मैं शुरू हुआ मतदान बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। 
-आगरा में मतदान हुआ शुरू... सुबह 7 बजे से ही लोग मतदान करने पहुंचने लगे


PunjabKesari
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है।
PunjabKesari
इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
PunjabKesari
पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा।
PunjabKesari
2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं। शुक्ला ने बताया, ‘‘पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।'' उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा।
PunjabKesari
पिछले आंकड़ों पर भी डाले एक नजर...
विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा को पहले चरण में शामिल 58 में से 53 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी। इसके अलावा एक सीट राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से में गयी थी। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का मंगलवार शाम पांच बजे बंद हो गया। कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाए जाने कारण इस चरण में ज्यादातर प्रचार वर्चुअल माध्यम से हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की अगुवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और समाजवादी पार्टी तथा राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन पर हमला करते हुए लोगों को 'नकली समाजवादियों' से सतर्क रहने को कहा। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 से पहले कैराना से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा बार-बार उठाया।

उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किसानों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया और भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत देर से करने वाली बसपा अध्यक्ष मायावती ने लोगों को अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था की याद दिलाई और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों पर प्रदेश की जनता से छल करने का आरोप लगाया। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मतदाताओं के घर जाकर वोट मांगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static