चंपावत विधानसभा उपचुनावः धामी सहित 4 के भाग्य का फैसला EVM में कैद, 64.08% रहा मतदान

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 11:49 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उप चुनाव के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 4 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया है। यहां 96,213 मतदाताओं में से 64 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया।

दिन में एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत रहा लेकिन शाम होने तक मतदान की गति में थम गई। यह 64 प्रतिशत तक ही सिमट कर रह गया। भाजपा की कोशिश थी कि इस बार मतदान में लोग बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें और प्रतिशत में बढ़ोतरी हो लेकिन इससे साफ है कि उप चुनाव को लेकर मतदाताओं का रूझान एक बार फिर उदासीन रहा।

वहीं चंपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी सहित 2 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। चारों का भाग्य का फैसला अब 3 जून को मतगणना के बाद होगा। दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ मतदान पार्टियां वापस लौट गई हैं जबकि दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात पार्टियां बुधवार को वापस लौटेंगी।

Content Writer

Nitika