LIVE Update: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म, 5 बजे तक 57.45% हुआ मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 06:02 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों के 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा और लखनऊ के सभी विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है। यहां देखें पल-पल की अपडेट...

LIVE UPDATE:-

S.No विधानसभा क्षेत्र  9 बजे तक का मतदान प्रतिशत  11 बजे तक का मतदान प्रतिशत 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
1 लखनऊ 10.00% 21.42% 35.09% 47.83% 54.98%
2 लखीमपुर खीरी 11.00% 26.30% 40.97% 52.98% 62.45%
3 पीलीभीत 11.00% 27.43% 41.12% 54.81% 61.42%
4 सीतापुर 09.05% 21.40% 38.62% 49.18% 60.23%
5 हरदोई 07.50% 20.27% 34.28% 46.44% 55.40%
6 उन्नाव 09.00% 24.45% 38.13% 49.85% 56.68%
7 रायबरेली 09.00% 22.00% 40.17% 50.84% 58.40%
8 बांदा 10.00% 23.86% 39.71% 50.07% 57.48%
9 फतेहपुर 09.13% 22.00% 44.77% 52.51% 57.02%
  TOTAL 09.10% 22.66% 30.00% 49.89% 57.45%

 

PunjabKesari

 

- लखीमपुर खीरी की सदर विधानसभा सीट के कादीपुरशानी में शरारती तत्‍वों ने EVM में फेवीक्विक डाल दिया था। इस वजह से मतदान प्रक्रिया 30 मिनट तक बाधित रही थी। ईवीएम बदलने के बाद वोटिंग शुरू हो सकी।

-बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर डाला वोट, इस दौरान उन्होंने कहा कि ''मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं और जानते हैं कि किसे वोट देना है।''
PunjabKesari
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं।

PunjabKesari

-  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मतदान करने पहुंचे, अपनी पत्नी के साथ स्कॉलर होम स्कूल विपुल खंड गोमती नगर पर करेंगे मतदान
PunjabKesari

-  उन्नाव: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हिए कहा कि प्रदेश में एक बार भी भाजपा प्रचंड बहुमत से आएगी। वही, हिजाब के मामले को लेकर कहा कि  यह नियम (वर्दी के लिए) कर्नाटक में बना था, लोगों ने जवाब में यह (पंक्ति) किया। लेकिन मुझे लगता है, पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।
PunjabKesari

समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं मुसलमान,वे उन्हें वोट नहीं देंगे। यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है। सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं।
PunjabKesari

- मंत्री रणवेंद्र सिंह फतेहपुर के चंद्रगुप्‍त मौर्य उत्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय (अल्‍लीपुर बेहरा) में बूथ संख्‍या 301 पर मतदान करने पहुंचे। VVPAT खराब होने से मंत्रीजी कतार में फंस गए हैं।
 

रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर डाला वोट "मैं चाहती हूं कि लोग वोट दें और वोटिंग प्रतिशत ऊंचा करें। कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है," 
PunjabKesari

यूपी के मंत्री और लखनऊ छावनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने चौथे चरण के मतदान के रूप में काली बाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की
PunjabKesari

 

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा पहुंचे मतदान करने, सेंट जॉन बास्को कॉलेज विवेक खंड मतदान करने पहुंचे मोहसिन रजा
PunjabKesari

बसपा प्रमुख मायावती पहुंची वोट डालने, लखनऊ के मांटेसरी स्कूल में की  मतदान
PunjabKesari

बहुचर्चित जिला लखीमपुर खीरी में प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बड़ी संख्‍या में पैरा मिलिट्री और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। स्‍थानीय प्रशासन ने इस बार 90 परसेंट मतदान कराने का लक्ष्य रखा है।

मतदान से पहले मंदिर में पूजा कर रहें हैं राजेश्वर सिंह, लखनऊ के सरोनीनगर सीट से हैं उम्मीदवार


 


PunjabKesari
चौथे चरण में इन 10 हॉट सीटों पर सबकी नजर 
हरदोई सीट, सरोजनी नगर सीट, लखनऊ पूर्व सीट,  पुरवा सीट, लखनऊ कैंट सीट, तिंदवारी सीट, बिंदकी सीट, हुसैनगंज सीट, रायबरेली सीट, ऊंचाहार सीट
PunjabKesari
चौथे चरण में इन टॉप प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर
ब्रजेश पाठक 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो हुए। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा। उन्होंने इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा को 5094 वोटों के अंतर से हराया और वह पहली बार विधानसभा पहुंचे। फिर उन्हें योगी सरकार में कानून मंत्री बनाया गया।
PunjabKesari
आशुतोष टंडन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। वे "गोपाल जी" के नाम से भी लोकप्रिय हैं। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं। इसके पहले वह तकनीक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी थे। वे भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है। वे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के बेटे हैं और 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीत हासिल करके पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। वर्ष 2012 के चुनाव में उन्होंने लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था।  टंडन ने 1980 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था। इस पार्टी ने फिर भरोसा जता कर उन्हें टिकट दिया है। अभिषेक मिश्रा समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता है  ब्राह्मण वोट बैंक की राजनीति के बीच समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को पार्टी ने सरोजिनी नगर से विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है।

रविदास मेहरोत्रा को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लखनऊ सेंट्रल विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है और वह मौजूदा चुनाव लड़ने वाले 'सबसे पुराने' छात्र नेताओं में से एक हैं। वह कोई अपराधी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद 251 बार जेल जा चुके हैं। मुलायम सिंह यादव के समय से ही राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है। 

नितिन अग्रवाल को  हरदोई सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। नितिन अग्रवाल अपने पिता नरेश अग्रवाल की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं। ऐसे में नरेश अग्रवाल की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है। अदिति सिंह रायबरेली में कभी कांग्रेस की ही विधायक रहीं अदिति सिंह (MLA Aditi Singh) ने कांग्रेस को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई है। भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।

इन सीटों पर पड़ेंगे वोट
चौथे चरण के 9 जिलों के 59 सीटों में से 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है।  जिसमें से पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला  गोकरननाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली,  सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु),  मिश्रिख (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सु), सांडी (सु),  बिलग्राम-मल्लावां, बालामऊ (सु), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान  (सु), उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा, मलीहाबाद (सु), बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर,  लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज  (सु), बछरावां (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू,  नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा  (सु) सीट शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static