Lucknow News: गेम खेलने के लिए पड़ती थी डांट, लखनऊ में 12वीं के छात्र ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 09:03 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपका दिल दहल जाएगा। जहां इंटर के एक छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड करने से पहले छात्र ने मोबाइल में एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी थी। वहीं मृतक युवक के दोस्तो ने बताया कि दानियाल ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। इश वजह से वह बड़ी रकम हार चुका था। कई बार घर वालों से भी उसे डांट पड़ चुकी थी। इसी वजह से उसने यह दिल दहला देने वाला कदम उठाया। फिलहाल, अभी तक पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं की है।

जानिए, क्या कहना है मृतक छात्र के मामा का?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामा शाबाद रिजवी ने बताया कि दानियाल (16) पुत्र शाहिद हुसैन गाजी मंडी बजाजा मोहल्ला 12वीं कक्षा का छात्र था। हर रोज की तरह वह मंगलवार को भी पढ़ने के लिए स्टडी रूम में गया था। काफी समय के बाद जब उसकी मां उसे बुलाने के लिए कमरे में गई तो वहां पर बेटे का शव देखकर चीख पड़ीं। उसकी चीख सुनकर अन्य लोग भी कमरे में पहुंच गए। इसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानिए, क्या कहना है मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय का?
मामले की जांच कर रहे चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि इंटर के छात्र दानियाल की मौत का मामला सामने आया है। मृतक छात्र के मोबाइल फोन में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने खुदकुशी करने के लिए अपने घरवालों से माफी मांगी है। आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, सुसाइड के पीछे ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर बातें सामने आ रही हैं, जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने पर ही मामले में आगे की कारवाई की जाएगी।

Content Editor

Anil Kapoor