जानिए, क्या हुआ जब मेरठ की रेड लाइट एरिया में पहुंचा अमित शाह का काफिला

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 12:46 PM (IST)

मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है। इस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। यहां की शहर सीट से बीजेपी कैंडिडेट डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के लिए उन्होंने प्रचार किया। जैसे ही अमित शाह का काफिला शहर के रेड लाइट एरिया से होते हुए गुजरा तो यहां का नजारा देख सभी हैरान रह गये। लड़कियों ने फूलों की बारिश कर उनका जोरदार स्वागत किया।

दरअसल अमित शाह को शारदा रोड से कबाड़ी बाजार होते हुए घंटाघर पहुंचना था। इस दौरान उनका काफिला जैसे ही रेड लाइट एरिया (कबाड़ी बाजार) पहुंचा लड़कियों ने अपने घरों की छतों से फूलों की बारिश शुरू कर दी। ये देख काफिले में शामिल भीड़ हैरान रह गई और सारे लोग इस तस्वीर को देखने लगे। बता दें कि ये पहली बार है जब किसी राजनेता के लिए लड़कियों ने फूलों की बारिश की हो। शाह अपनी कार के अंदर ही बैठे रहे और उनकी कार पर फूल गिरते रहे। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static