राम जन्मभूमि विवाद पर बोले महंत नरेंद्र गिरिः जब पक्षकार वार्ता करेंगे, तभी निकलेगा हल

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 04:46 PM (IST)

अयोध्या/फैजाबादः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि रविवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। वहीं इस मौके पर हनुमान गढ़ी के महंत धर्मदास ने बताया कि उन्हीं के बुलावे पर महंत नरेंद्र गिरि अयोध्या आए हैं और राम जन्मभूमि मसले पर आज बात होनी है। उन्होंने कहा प्रमुख पक्षकार के साथ बैठकर हम लोग बात करेंगे और राम जन्मभूमि मामले का कोई हल निकालेंगे।

जो पक्षकार हैं वही करेंगे वार्ता
वहीं इस दौरान महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हम लोग हनुमानगढ़ी में प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दी से इस मामले को हल कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अब तक जो वार्ता हो रही थी, वह गलत लोगों से की जा रही थी। जो पक्षकार हैं वही वार्ता करेंगे। तभी इसका हल होगा। जब पक्षकार मुकदमा हटाएगा, तभी तो मामला खत्म होगा।

अगर हाशिम अंसारी होते तो हो चुका होता फैंसला
नरेंद्र गिरि ने कहा हाशिम अंसारी से एक बार उनकी वार्ता हुई थी और उनका इंतकाल हो गया। अगर आज वह जिंदा होते तो मुझे लगता है कि मेरी पहल से यह मामला हल हो गया होता।

मंदिर निर्माण श्रीश्री रविशंकर के बस की नहीं बात
उन्होंने श्रीश्री रविशंकर के मामले पर कहा कि वह कोई साधु महात्मा नहीं हैं। वह एनजीओ चलाते हैं। वह वही करें। राम मंदिर निर्माण उनके बस के बाहर है। नरेंद्र गिरि ने कहा कि ऐसे लोग बड़े कलाकार होते हैं। सभी लोग जानते हैं कि राम मंदिर यहां था और यहां होना चाहिए।


 

Related News

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर SC में हुई सुनवाई, जानिए कार्ट ने क्या कहा

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का दो दिवसीय भारत दौरा आज से, PM मोदी के साथ करेंगे वार्ता

Semicon India: सेमीकॉन इंडिया का इनॉगरेशन करेंगे PM नरेंद्र मोदी, 29 देशों के डेलीगेट्स मौजूद

''राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे'', भजन गायक कन्हैया मित्तल का U-Turn, कांग्रेस में नहीं होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 74वां जन्मदिन : सत्तर के दशक का नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ा वो रौचक किस्सा, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर

'जो राम को लाए हैं' गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल, बोले- कांग्रेस में भी हैं सनातनी लोग

गणेश पूजन पर विवाद: पीएम मोदी का कांग्रेस के ईकोसिस्टम पर कसा तंज, बोले- पूजा से उन्हें दिक्कत हो रही है ?

11 साल बाद फिर सुप्रीम कोर्ट ने CBI को ''पिंजरे का तोता'' कहा, अदालत बोली- इस धारणा से बाहर निकले एजेंसी

उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- जहां भी कोई राष्ट्र पर प्रश्न चिन्ह उठाएगा तो हमें उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे

Vikas Sethi की मौत का सच आया सामने, पत्नी ने किया खुलासा- फंक्शन में गए थे तभी अचानक…